आखिर क्यों दर्ज हुआ सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बलिया के प्रबंधक पर मुकदमा




central bank of india
 बलिया।  कोतवाली पुलिस में सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बलिया  के प्रबंधक व कर्मचारियों  धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है | कोतवाली पुलिस ने  सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबन्धक व कर्मचारियों  को अभियुक्त बनाया है | पुलिस ने इन सभी पर  धारा 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू कर दिया है। वहीं, बैंक प्रशासन भी अपने स्तर से प्रकरण की छानबीन में जुटा है। बुधवार को बैंक ने प्रार्थिनी को शाखा पर बुलाया था। बैंक के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल भी की गयी।




शहर कोतवाली क्षेत्र की अमृपाली निवासी नेहा चौरसिया पुत्री शंभू चौरसिया का एकाउंट सेंट्रल बैंक में है।  23 फरवरी को नेहा अपने एकाउंट से पैसा निकालने पहुंची, तो पता चला कि उसके एकाउंट से 02 फरवरी को 10 हजार रुपये की निकासी की गई है। इसकी शिकायत नेहा ने बैंककर्मियों की, जिस पर सार्थक पहल का भरोसा मिला। लेकिन कार्यवाही नहीं होने से नाराज नेहा ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *