समाजवादी कलह पार्ट 2
कुछ महीने पहले शुरू हुए समाजवादी कलह को खत्म हुए चंद दिन ही बीते थे कि परिवार मे चाचा भतीजे फिर से आमने सामने आ गए है । ताजा मामला है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे विधायको के टिकट बटवारे का जहां अखिलेश यादव ने 403 लोगो के सूची नेताजी को सौंप दी है वही शिवपाल यादव ने भी 175 लोगो की सूची नेताजी को सौंप दी है । शिवपाल यादव ने कहाँ टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा, अब तक 175 लोगो को टिकट दिया जा चूका है।पार्टी में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाए। किसके टिकट कटेंगे इसको लेकर जिला संगठन, प्रदेश संगठन और पार्टी के वरिष्ठ लोग इसका निर्णय लेंगे।