अखिलेश और राहुल की डूबने से लगता है डर , इसलिए पकड़ा एक दूसरे का हाथ
भाजपा की फायर ब्रांड नेता और केंद्र सरकार में मंत्री उमा भारती ने आज जमकर कांग्रेस और अखिलेश यादव पर हमला बोला उन्होंने पीएम मोदी के और उनके कामकाज की सराहना की उन्होंने पीएम मोदी के मनमोहन सिंह के रेन कोट के ब्यान को सही बताते हुए खुद भी पूर्व प्रधामनंत्री की खिंचाई की।उन्होंने अखिलेश और राहुल के एक होने पर भी खिंचाई करते हुए कहा की मोदी की हवा से इनकी नाव डूबने वाली है। साथ ही उन्होंने आगरा में दिए गए अपने ब्यान पर शास्त्रो का हवाला देकर अपना बचाव किया।
डूबने से लगता है डर
बिलग्राम विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार आशीष कुमार सिंह आंसू के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुते उमा भारती ने कहा –जब हवा चलती है नाव डोलने लग जाती है तो दो दुश्मन भी नाव में बैठे होंगे तो एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं क्योंकि उन्हें डूबने से डर लगता है जिस तरह से अखिलेश ने और राहुल ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा है यानी नाव डूबने वाली है हवा चल पड़ी है भाजपा की तो डर के मारे एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया है डर किस चीज का है हवा किस चीज की चली है हवा मोदी की चली है हवा मोदी के नाम की चली है मोदी के नाम की हवा क्यों चली है क्योंकि मोतीलाल नेहरु एक बहुत बड़े खानदान में पैदा हुए थे जवाहरलाल नेहरु मोतीलाल नेहरू के खानदान में पैदा हुए थे इंदिरा जी जवाहरलाल नेहरू के खानदान में पैदा हुई थी राजीव जी इंदिरा गांधी के बेटे थे सोनिया जी इंदिरा जी की बहू हैं राहुल गांधी सोनिया जी के बेटे हैं अखिलेश यादव मुलायम सिंह जी के बेटे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी एक चाय बेचने वाले के बेटे हैं
अखिलेश और राहुल की हैसियत क्या !
उमा भारती ने कहा सन 93 का तो हमारा मुकाबला करने के लिए काशीराम और मुलायम सिंह एक हुए थे आपको याद होगा यह जो अखिलेश और राहुल एक हुए हैं यह काशीराम और मुलायम की नकल करते एक हुए हैं जैसे पहले काशीराम और मुलायम एक हुए थे वैसे हम दोनों एक हो जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करेंगे लेकिन कांशीराम और मुलायम सिंह की राजनीतिक हैसियत अलग थी राहुल की और अखिलेश की राजनीतिक हैसियत क्या है अखिलेश की हैसियत क्या है कि वह मुलायम सिंह के बेटे हैं अखिलेश की हैसियत क्या है कि वह डिंपल के पति है अखिलेश के हैसियत क्या है अखिलेश की हैसियत क्या है कि ऊनको मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री बनाया है राहुल की हैसियत क्या है कि वह राजीव जी के बेटे हैं और फटा हुआ कुर्ता पहनते हैं
मंत्रियो की नहीं मोदी जी की चलती है यंहा
उमा भारती ने काहा की –एक आरोप है मोदी जी पर कि मोदी जी अपनी चलाते हैं मंत्रियों की नहीं चलती आपने खूब पढ़ा होगा pm की चलती है प्रधानमंत्री जी की चलती है मंत्रियों को काम नहीं करने देता है जो पीएमओ कहता है वह करना पड़ता है मैं उसका कारण बताऊं क्या है कि जब घर में लड़ंकू बहू आती है उसके बाद जब शांत बहू आती है तो लोग कहते हैं अच्छा यह तो बहुत बड़ा अंतर आ गया इसी तरह से 10 साल मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे कैसे प्रधानमंत्री रहे रेन कोट पहनकर के शावर लेते रहे ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं रेन कोट पहन कर शावर लेने का मतलब यह है कि शावर का बटन खुद दबाया लेकिन भीगे नहीं क्योंकि खुद ही रेन कोट पहने हुए थे इसका मतलब यह है जब उनसे पूंछा मनमोहन सिंह जी कोयला घोटाला हुआ तो बोले मैनु की पता फिर पूछा 2g हुई तुसी दसो मनु क्या पता तब उनसे कहा 3g हुई तब कहा पता नहीं कुछ भी नहीं पता आप के सामने सब हो गया बिना फाइल के पीएमओ के दस्तक के कोई काम नहीं होता
राहुल करवाते थे मनमोहन सिंह से हस्ताक्षर
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा –मुझे मालूम है कि कैबिनेट में जब कोई प्रस्ताव आता है तो पहले पीएमओ आता है पीएम के साइन होते हैं मैं समझ सकती हूं मनमोहन सिंह जी के बारे में जो पीएम साहब ने कहा है कि वह रेन कोट पहन के शावर ले रहे थे वह बिल्कुल सही है बिल्कुल ठीक कहा है क्योंकि राहुल गांधी हाथ पकड़कर दस्तक करवाते होंगे मनमोहन सिंह जी से सोनिया गांधी फोन करती होंगी मनमोहन साइन करो साइन करने पड़ते होंगे निर्णय हो रहे थे खुद निर्णय से लेना देना नहीं था और कौन खा गया किसने खा लिया कुछ पता ही नहीं था खाली बैठा दिए गए थे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर इसलिए लोग कहते हैं कि यह पीएमओ बहुत खराब है क्योंकि यह दूसरे मंत्रियों के काम में दखल देता है उसका कारण यह है पहले वाला pm कहता था मुझे पता ही नहीं क्या हो गया यह pm कहता है कि मुझे सब पता है मैं सब जानता हूं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
राज्य सरकार को बताया गंगा सफाई में रोड़ा
गंगा के किनारे अपना जनसभा में उन्होंने गंगा को लेकर कहा गंगा की पूरी योजना मैंने बनाई घाट रिवर फ्रंट प्लांटेशन बायोडायवर्सिटी यमुना की गंगा की नमामि गंगे के अंतर्गत योजना बनाई 7 जुलाई को लांचिंग भी कर दी यानी शुभारंभ भी कर दिया लेकिन एक चिट्ठी जारी हुई उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सारे डीएम लोगों को वह चिट्ठी गई कि भारत सरकार की इस योजना को noc न दी जाए क्योंकि जब तक एनओसी नहीं मिलती है राज सरकार की तब तक हम काम नहीं शुरू कर सकते क्योंकि उसका कारण यह था राज्य सरकार ने यह कहा कि आप हमारे द्वारा काम करिए तो हम ने यह कहा कि तुम तो वह लोग हो कि गंगा की पूरी योजना तुम्हारी दाढ़ में चिपक जाएगी बाहर नहीं निकल पाएगी इसलिए हम गंगा की योजना तुम्हारे माध्यम से पूरी नहीं करेंगे हम सीधे काम करेंगे
बड़ा आरोप, गोमती किनारे भूमि माफियाओं को बेचने की तैयारी
गोमती को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा –मैंने अपने मेयर से कहा कि मुझे जरा गोमती किनारे ले चलो रात को तो मैंने गोमती का काम देखा राज्य सरकार का उसमें कितनी चालाकी थी उसमें है यह की दोनों तरफ घाट को ढँक दिया है जबकि किनारो पर कोई निर्माण नहीं करना चाहिए क्योंकि वहां कभी भी विध्वंस हो सकता है लेकिन इन्होंने गोमती को छेक दिया तो जो गोमती का किनारा है खाली हो गया तो वह जमीन माफियाओं को बेचने की तैयारी हो रही है
अपने ब्याम का किया बचाव भी
अपने कल के दिए गए बयान का बच्छाव करते हुए उमा भारती ने कहा –क्योंकि मेरे की स्टेटमेंट की बहुत चर्चा हो रही है की महिलाओं पर जो बुरी नजर डालते हैं दुराचरण करते हैं उन का ढंग कैसा होना चाहिए वह मैंने थोड़ी ना कहा वह मेरे शास्त्रों में लिखा है