किसान के खेत में मिला शव
बाराबंकी – थाना बड्डूपुर क्षेत्र के हरनारायनपुर मजरे गोडैचा में रविन्द्र सिंह के खेत में कटरा मजरे बंभौरा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर निवासी शफीक (40)शव पड़ा मिला है | मृतक की पत्नी शकीला ने लगाया अज्ञात लोंगो पर हत्या का आरोप लगाया है | पुलिस पुरे मामला की छानबीन कर रही है. |
अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है की हत्या किसने की है |
Report- Mahendra Singh