बलिया की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति गुप्ता समेत 69 हस्तियों को मिलेगा सेंचुरी स्पोर्ट्स अवॉर्ड
बलिया- 17वें सेंचुरी अवॉर्ड के लिए खो-खो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति गुप्ता को नामित करते हुए सेंचुरी स्पोट्र्स क्लब ने 24 दिसंबर को आमंत्रित किया है। बीएचयू वाराणसी के प्रोफेसर केएन उड्डपा सभागार में आयोजित समारोह में प्रीति गुप्ता को अवॉर्ड के साथ- साथ 8वां केशर राम खेल छात्रवृत्ति पुरस्कार-2017 से बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी पुरस्कृत करेंगे। इस समारोह विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कुल 69 लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें 57 लोगों को विशिष्ट सम्मान मिलेगा। बलिया शहर के मिड्ढ़ी निवासी उमाशंकर गुप्त व श्रीमती उषा गुप्ता की पुत्री प्रीति गुप्ता खो-खो की चमकती सितारा बनकर उभरी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खो-खो का परचम लहराने वाली प्रीति गुप्ता के घर जैसे ही 17वें सेंचुरी स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए सोमवार को निमंत्रण पत्र पहुंचा, खुशी की लहर दौड़ गयी। खेल जगत के लोगों द्वारा बधाई देने का दौर शुरू हो गया। प्रीति अपनी इस सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह एवं माता-पिता को देती है। एक सवाल के जबाब में अंतर्राष्ट्रीय ख़िलाड़ी प्रीति ने कहा कि यदि सच्ची लगन और निष्ठा से किसी भी क्षेत्र में परिश्रम किया जाए तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
Report- Radheyshyam Pathak