प्रेमिका की बाहों में लिपटे पति को देख भड़की पत्नी, कर डाला ऐसा कांड
बलिया- आज के दौर में रिश्ते की मर्यादाएं तार- तार हो रही है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिले के दोकटी थाना क्षेत्र से, जो रिश्तों को शर्मसार करने के लिए काफी है. एक पति को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. महिला के प्यार में पागल पति को उसकी पत्नी ने रंगरलिया मनाते हुए पकड़, फिर जो कुछ हुआ वह सबने देखा. पत्नी और घरवालों ने बीच बाजार दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनके प्यार के भूत को भगाया. जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में नशीले पदार्थ की दुकान चलाने वाले युवक की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी है. लेकिन युवक की नजरें एक शादीशुदा महिला से चार हो गयी. फिर क्या था शुरू हो गया प्यार का सिलसिला. उसके इस प्यार की भनक पत्नी को भी लगा गयी. पत्नी ने अपने पति को इस बारे में समझाया भी. लेकिन इश्क में पागल पति उसकी एक बात सुनने को तैयार नहीं था. हद तो तब हो गयी जब पति ने घर आना छोड़ दिया और दुकान में ही सोने लगा. जिसके बाद पत्नी के सब्र का बांध टूट गया और वह सुबह के समय घर के अन्य लोगों के साथ पहुंच गयी लालगंज बाजार स्थित दुकान पर.
दुकान खोलने के बाद अन्दर का नजारा देखा वह दंग रह गयी. उसका पति पराई महिला की बाहों में आपत्तिजनक हालत में लिपटा हुआ था. यह देखते ही उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर क्या था, पत्नी ने अपने पति व उसकी मासूका को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मौका देख परिवार के लोगों ने भी अपना हाथ साफ़ कर लिया. महिला का यह रूप देख प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाते पति को छुड़ाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया. दोनों की जमकर पिटाई होने के बाद बेचारा पति हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहा, लेकिन पत्नी कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. मौके का फायदा उठाकर उसकी मासूूका फरार हो गयी. तो अगर आप या आपका कोई जानने वाला ऐसा करता है, तो उसे सुधरने की जरुरत है. क्योकि अगला नंबर उसका भी हो सकता है.
Report- Radheyshyam Pathak