विशाल वर्मा भाजपा छोड़ सपा में लौटे वापस





vishal verma join sapa leave bhajpa

अम्बेडकरनगर की टांडा विधान सभा से टिकट मांग रहे पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा और धर्मवीर  सिंह बग्गा ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है  | आपको बता दे विशाल वर्मा विधान परिसद सदस्य रह चुके है और समाजवादी पार्टी से पहले बहुजन समाज  पार्टी में थे | फिर बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में आये थे और फिर  सपा को अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था औरअम्बेडकरनगर की टांडा विधानसभा से टिकट मांग रहे थे| टांडा विधान सभा से भाजपा ने संजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है |




जिसके बाद विशाल वर्मा फैजाबाद जिले की गोशाईगंज सीट से भाजपा का टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गोशाईगंज सीट अपना दल के खाते में चली गई और यहाँ से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में दावेदार इंद्र प्रताप उर्फ़ खब्बू तिवारी भाजपा  से अपना दल में आ गए और अनुप्रिया पटेल ने अपना दल से टिकट मांग रहे प्रमोद सिंह को दरकिनार कर खब्बू तिवारी को टिकट दे दिया | इन्ही परिस्थितियों के मद्देनजर विशाल वर्मा उसी समाजवादी पार्टी में वापस चले गए है जिसको छोड़कर वह भारतीय जनता पार्टी में आये थे |

Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *