यूपी के घूसखोर, देखिए विडियो





Corruption ambedkarnagar

यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी भले ही प्रदेश को करप्शन मुक्त करने ठान ली है  लेकिन सरकारी विभागों में योगी के सख्त निर्देशो के बावजूद जिम्मेदार कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है | ताजा मामला सामने आया है यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस का  जहाँ पर कोषागार विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात विजय बहादुर नाम का कर्मचारी एक स्टाम्प बेंडर से खुलेआम कमीशन की मांग कर रहा है  लेकिन जब स्टाम्प बेंडर ने कमीशन देने से साफ़ मना कर दिया तो घूसखोर लिपिक ने उसे अपने रूम से बाहर कर दिया |




फिलहाल मीडिया को इसकी जानकारी तब हुई जब इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था | जिलाधिकारी  ने इस पर कार्यवाही करते हुए दोषी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया हैं साथ ही जाँच की जा रही हैं |

Report- Syed Shabi Abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=M36_6kRJ_7c[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *