आलिया भट्ट ने रखा वर्चुअल दुनिया में कदम,लॉच किया यह शानदार गेम





alia bhatt

आलिया भट्ट ने रखा वर्चुअल दुनिया में  अपना पहला कदम रखा हैं | मूनफ्रॉग लैब्स ने आलिया भट्ट का पहला गेम लांच किया हैं | आलिया भट्ट अपनी मौजूदगी हर जगह बनाना चाहती  हैं | यह गेम उसी दिशा में एक कदम हैं | इस गेम को खोलते ही आलिया भट्ट आपसे हैलो करती हैं | फिर आपसे आपका सेक्स पूछा जाता हैं  और आप इस गेम को किस भाषा में खेलना हैं यह पूछा जाता हैं | सेक्स और भाषा चुनने के बाद जब आप गेम को शुरू  करेंगे तो आपको आलिया से बात करने के लिए पीले बबल पर टैप करना होगा |




फिर आलिया आपसे  आपसे आपके बारे में पूछती है उसके बाद आलिया आपको गाने सुनने का ऑफर देती हैं | गाना सुनने के लिए आप स्टार निशान को टैप करना होता हैं | स्टार निशान को टैप करने के बाद आपको गाना सुनाई देगा और कुछ पैसे भी मिलते हैं | फिर आपको पिला बबल दबाना होता हैं | इस गेम में कोई भी काम करने पर आपकी एनर्जी खर्च होती हैं लेकिन आपको पैसे भी मिलते हैं | इस पैसे से आप टैक्सी और प्लेन में घूम सकते हैं साथ ही इससे कपड़ें भी खरीद सकते हैं | इस गेम में आपको XP मिलता हाई जिससे आपका लेवल बढ़ता हैं | आप इस गेम को खेलिए और आलिया के साथ खो जाए |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *