होली पर भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का आया यह जबरदस्त गाना





holi nirahua modi song

भोजपुरी सुपरस्टार  निरहुआ का होली पर नोटबंदी और मोदी  को लेकर एक शानदार गाना आया है | इस गाने में निरहुआ होली में बिहार से अपनी पत्नी के यहाँ दारू पीते है|  जिसके बाद उनकी पत्नी अपने पति के दारू पी कर आने से परेशान होकर उसे निकल जाने को कहती है नहीं तो उसके हाथ पैर तोड़ने को कहती है| उसके बाद निरहुआ कहते है




कि जब मोदी जी ने नोटबंदी की थी तब बहुत लम्बी लाइन लगी 
थी | उसी तरह मोदी जी से कोई ऐसा नियम लाने को कहते है जिससे उसकी पत्नी को भी जमा किया जा सके और मोदी जी से कहते है पुरानी बीबी को बंद कर दे | जिसके बाद निरहुआ की बीबी कहती है कि ” नए एटीएम में निरहुआ का पुराना एटीएम”  काम नहीं करेगा |
इसके बाद नितीश कुमार द्वारा बिहार में शराबबंदी करने पर चुटकी लेते हुए कहते है कि शराबबंदी के बाद से नागिन डांस बिहार में लुप्त होती जा रही है | फिर इसके बाद कहते है अगर मोदी जी ने पुरानी बीबी को बंद नहीं किया तो पहाड़ पर जाने की बात करते है |

आप भी देखिए मजेदार  विडियो –

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=7bzqfJp4eWc[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *