मोदी के गढ़ में इसलिए दुल्हन ने कर दिया शादी से इन्कार, बारात लौटी वापस




modi marriage
अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए कभी शादी के दौरान शौचालय की मांग को लेकर तो कभी शराबी दुल्हे की करतूत के खिलाफ युवतियां आवाज मुखर करती दिख रही है। ऐसी ही एक बानगी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव में तब देखने को मिली जब बबिता ने शादी के दौरान शराबी दुल्हे और उसके बदमिजाज दोस्तों की करतूत से आजिज आकर शादी से इंकार कर दिया। नतिजतन कहा-सुनी और झगड़े के बीच बारात को लौटना पड़ा।   उजड़ा मंडप, बचा पकवान, चारो ओर टूटी कुर्सियां और बिखरी गाड़ियों का कांच। ये नजारा वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव का है। इन छोटे-मोटे नुकसान की तो भरपाई हो सकती है, लेकिन दुल्हन बबिता की अगर शादी हो जाती तो उसकी जिंदगी तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता था। छुन्ना चौहान के दरवाजे पहुची बारात के वक्त से ही शराबी दुल्हे और उसके दोस्तों का उत्पात जारी था। मारपीट और गाली-गलौच के बाद हद तो तब हो गई जब जयमाल के वक्त शराबी दुल्हा और उसके दोस्त वधू पक्ष की महिलाओं से बत्तमीजी पर अमादा हो गए। यह देख बबिता से रहा नही गया और उसने भरे समाज जयमाल के दौरान ही शादी से इंकार कर दिया।  शादी टूटने की बात वर पक्ष को इतनी नागवार गुजरी की वे जमकर तोड़फोड़ पर भी अमादा हो गए। अंत में मामला थाना पहुच गया। पुलिस अब शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही करने की तैयारी में है। शादी-ब्याह न केवल दो इंसानों का बंधन है, बल्कि दो परिवारों के मान-सम्मान का भी अटूट रिश्ता है। अगर इसकी शुरूआत ही इज्जत को ठेस पहुचाने के साथ होगी तो बबिता जैसी युवतियों को आगे आकर विरोध करना ही पड़ा ।
loading…





और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *