गोंडा के स्कूलों की माया,टीचर ही कराते है नक़ल ,इस स्कूल पर गिरी गाज
गोंडा में नक़ल की ऐसी गंगा बह रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छात्रों की की छोडिए यहाँ तो टीचर खुद नक़ल कराते है | नक़ल की गंगा का आलम यह है कि परीक्षार्थियों को पर्ची बांटकर परीक्षा केंद्र में सामूहिक नक़ल कराई जा रही हैं| यूपी बोर्ड के परीक्षा के अंतिम चरणों में डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी सुधीर सिंह ने नक़ल का भंडाफोड़ किया है|
गोंडा में चल रहे सामूहिक नकल को पकड़ कर केंद्र संचालिका संगीता तिवारी व कक्ष निरीक्षक जगत नारायण सिंह एवं देवचंद तिवारी के विरुद्ध संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश दिया है | परीक्षा केंद्र को ब्लैकलिस्ट करने व विशेष जांच की कार्यवाही शुरू कर दी हैं | आपको बता दे कि गोंडा के तरबगंज क्षेत्र के परसदा स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई हैं | इस कार्यवाही के बाद से गोंडा के स्कूलों में हडकंप मच गया हैं | अब देखने वाली बात यह हैं कि अगला शिकार कौन बनता हैं |
Report- Vishal Singh