वाह रे बलिया के नक़ल माफिया, कर दिया पर्चा ही आउट





ballia exam paper out

बलिया। वैसे तो बलिया वीरों और अपने बाटी की वजह से जाना जाता हैं | पर इन दिनों बलिया अपने नक़ल माफियाओं की वजह से चर्चा में हैं | वैसे तो छात्रों को पेपर तभी दिया जाता है जब परीक्षा देनी होती हैं पर बलिया में पेपर देने से पहले ही नक़ल माफिया पर्चा आउट कर देते हैं | नकल पर नकेल कसने की प्रशासनिक कवायद को तार-तार कर नकल के ठेकेदारों ने शनिवार को रसायन विज्ञान का पर्चा आउट कर दिया। देखते ही देखते हल प्रश्न पत्र बाजारों में बिकने लगा। इसकी जानकारी होते ही जिला प्रशासन का हाथ-पांव फूलने लगा। हालांकि अधिकारी इस बात को मानने के लिए कत्तई तैयार नहीं दिखे।




शनिवार को परीक्षा शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले बाजारों में हल प्रश्न पत्र बिकने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई मौके पर पहुंच गये। इनके हाथ रसायन विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 374 आरएन के साथ हल प्रश्न पत्र की छायाप्रति लगी। मीडियाकर्मियों ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को फोन पर देना चाही, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। बता दें कि अभी हाल ही में हाईस्कूल का पर्चा आउट हुआ था, लेकिन प्रशासन ने इससे साफ इंकार कर दिया था। जिला प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया, लेकिन बाजार में बिक रहे हल प्रश्न को फर्जी करार दे दिया गया। वैसे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि भीमपुरा एवं नगरा क्षेत्र के किस परीक्षा केन्द्र से पर्चा आउट हुआ है। प्रशासन इसकी जांच में जुटा रहा। 

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *