यूपी -दबंगों ने महिला को ज़िंदा जलाया
यूपी के बरेली में दबंगों ने महिला को जिन्दा जला दिया । उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।बताया जाता है कि सरकारी आवास पर कब्जे को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षो में विवाद चल रहा था ।जिले के सीबीगंज की कांशीराम कालोनी का यह पूरा मामला है । इस घटना में 5 लोगो पर ज़िंदा जलाने का आरोप है । फिलहाल पुलिस इस घटना जी जांच में जुटी है । इस पूरे मामले में महिला के बयान जो काफी अहम माना जा रहा है ।लेकिन किसी को ज़िंदा जलाने की कोई भी कोशिश समाज में फ़ैल रही घृणित मानसिकता का परिचायक जरूर है साथ ही पुलिस के लिए सबक भी कि किसी भी विवाद को शुरुआती दौर में ही शांत करा देना बेहतर है क्योंकि विवाद बढ़ा तो ऐसी घटनाएं भी संभव है ।