आदर्श आचार संहिता का अफसर उड़ा रहे है माखौल
अम्बेडकरनगर- 18 दिन बीत जाने के बाद भी जगह -जगह आपको पोस्टर बैनर टंगे दिखाई पड़ेंगे और ये हाल अम्बेडकरनगर जिला मुख्यालय का है….. अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन को आदर्श आचार संहिता से शायद कोई फर्क नही पड़ने वाला है….जहां आदर्श आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग ने एक फरमान जारी किया था….की 24 घंटे के अंदर सभी पार्टीयो के पोस्टर बैनर और वालपेंटिंग को हटाने का फरमान जारी किया था वही इन सब से बेखबर अकबरपुर जिला मुख्यालय पर अभी भी बड़े बड़े पोस्टर सरकार के कार्यो का गुड़गान करते हए देखे जा सकते है….और यह होर्डिंग परिवहन विभाग द्वारा कोतवाली के बगल लगाया गया है… और इस पर किसी की भी नजर नही पड़ रही है….और आगे बढ़ने पर सपा के कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा का पोस्टर पशु आहार फैक्टरी के मेन गेट पर लगा हुआ मिला और जगह जगह वाल पेंटिंग एवं पोस्टर से सजा मिला अकबरपुर विधान सभा एवं तहसील का क्षेत्र….ऐसे में आखिर कितना सच होंगा चुनाव आयोग का फरमान..जब उनके ही अधिकारी आँख मूंदे हुए है… और जब Truthstoday ने अम्बेडकरनगर के अफसरों के संज्ञान में यह बाते संज्ञान में लायी तब वो अचानक जैसे नींद से जागे और पहुच गए होर्डिंग उतारने और वालपेंटिंग मिटाने |लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर इनकी नजर नहीं पड़ी | अब सवाल यह है इतने दिनों से आचार संहिता लगने के बाद भी अफसरों की नजर इस ओर क्यूँ नहीं गई | क्या उन्होंने ने चुनाव आचार संहिता के आदेशो को पढ़ा ही नहीं या जान बूजकर उसका माखौल उड़ाते रहे |
क्या है नियम
- कोई दल अपने निर्वाचन अभियान के प्रयोजनों के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग नहीं कर सकता है ।
- मंत्री अपने शासकीय दौरों को निर्वाचन से संबंधित प्रचार के साथ नहीं जोड़ सकते है ।
- कोई भी मंत्री निर्वाचन के दौरान प्रचार करते हुए शासकीय मशिनरी अथवा कार्मिकों का प्रयोग नहीं कर सकता है।
- सरकारी विमानों, सरकारी वाहनों, मशीनरी और कार्मिकों का सत्ताधारी दल के हित को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है |
Report- Syed Shabi Abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=vXjMbNJJVBk[/embedyt]