जीत से पहले ही जश्न की तैयारी, पकड़ी गयी पेटियां भर शराब
बलिया। चुनाव में अभी जीत मिली भी नहीं लेकिन जीत से पहले ही जश्न की तैयारी जोरों पर है | जिसको भी अपनी जीत का भरोसा है वह पहले से ही जीत का जश्न मनाने की व्यस्था में लग गया है | अब जीत हो और शराब ना हो ऐसा कहा होता तो लिहाजा शराब का इंतजाम भी जोरो पर है | पर जीत के जश्न का इंतजाम करने वाले यह भूल गए कि पुलिस उनके इस जीत का जश्न मनाने मे नियम और कानून को लेकर सतर्क है| शायद पुलिस को हल्के में लेना भरी पद गया और उनका जश्न होने से पहले ही उसमे खलल पड़ गया |
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम चुनाव को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है | पुलिस और स्वाट टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली और हजारों बोतल शराब को जब्त कर दिया | पुलिस ने दो वाहनों के साथ हरियाण निर्मित 80 पेटी शराब जब्त की है | दरअसल पुलिस को अपने मुखविरों से सुचना मिली थी की काफी मात्रा में वाहनों से शराब ले जाई जा रही है लिहाजा पुलिस ने चेकिंग लगा दी जिसमे शराब लेकर जा रही यह गाड़िया भी पकड़ी गयी | पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
Report- Radheyshyam Pathak