बलिया के बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन पर मिलने लगी फ्री वाईफाई की सुविधा

बलिया – जिले के बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा अब यात्रियों के लिए शुरू कर दी गयी. वाईफाई शुरू करने के लिए विभाग की टीम कई दिनों से मेहनत कर रही थी. अब लोग स्टेशन पर तेज स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा सकेंगे. अब यात्री स्टेशन पर ट्रेन लेट होने पर उसकी लोकेशन की जानकारी ले सकेंगे और इसके साथ ही यूट्यूब पर विडियो देखकर अपना मनोरंजन कर सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को स्टेशन के 50 के अन्दर ही रहना होगा क्योकि इसकी रेंज 50 है.

ballia bansdih road free wifi

यह सुविधा शुरू होने के बाद से स्टेशन पर काफी लोग इसका उपयोग कर रहे है. इसको चलाने के लिए विभाग की तरफ से सोलर उपकरण भी स्टेशन परिसर में लगाया गया है. रेलवे स्टेशन पर वाईफाई लगाने में रेल मंत्रालय का 10 लाख रुपये खर्च आया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में रेल मंत्रालय की तरफ से स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा लगने से स्टेशन पर आने वाले अराजकतत्वों के साथ ही चोरों पर भी नजर रखी जा सकेंगी.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *