पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट,जानिए अब कितने में मिलेगा
आज मार्च ख़त्म होते ही जैसे ही अप्रैल आएगा तो वह आपके लिए तोहफा लेकर आएगा क्योंकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती कर दी है | पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल के दाम में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती के साथ ही यह अप्रैल का लोगो के लिए गिफ्ट हैं | पेट्रोल और डीजल के नए दाम आधी रात से लागू हों जायेंगे|
देश के अलग अलग शहरों में तेल की कीमते अलग अलग हो जाएँगी | आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.37 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 69.89 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 70.66 रुपए और मुंबई पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 73.69 रुपए हो जाएँगी | इसके अलावा डीजल की कीमत
दिल्ली 56.12 रुपए,
कोलकाता 58.37 रुपए,
चेन्नई 59.58 रुपए,
कोलकाता 58.37 और
मुंबई में 61.99 रुपए में मिलेगा |