जब जलती लाश छोड़ भागे लोग





peoples escape during cremation of women in ballia

बलिया-  कभी-कभी समाज में ऐसे मामले सामने आते है कि हम  सोचने पर मजबूर हो जाते है। कि आखिर हमारा समाज कहाँ जा रहा है |  ताज़ा मामला बलिया के थाना  गड़वार  क्षेत्र के बुढऊ  गांव का है यहाँ  जो कुछ हुआ वह मानवता को शर्मसार कर देता है | संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मरी विवाहिता प्रमिला सिंह (22) का अंतिम संस्कार कर रहे ससुराल के लोग पुलिस को देखते ही जलती हुई लाश को छोड़कर भाग भाग खड़े हुए । पुलिस के हाथ मृतका की अधजली खोपड़ी ही लग सकी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी ली और मातहतों को दिशा-निर्देश भी  दिए। एसपी ने मायके वालों से मामले में जल्द कार्रवाई के आश्वासन दिए। बुढ़ऊ  गांव निवासी प्रमिला सिंह की जलने से मौत हो गई। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ससुराल के लोग  शवदाह स्थल पर चले गये। उधर, मामले की जानकारी होने के बाद मृतका के पिता रामेश्वर सिंह निवासी रेखहां ने 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही खुद भी मौके पर पहुंच गए।



पुलिस की गाड़ी देख मृतका के ससुराल वाले  ऐसे भाग खड़े हुए जैसे मारने वाली प्रमिला से उनका कोई वास्ता ही ना हो । जहाँ लोग मरने के बाद राख ठंडी होने का इंतजार करते है पर यहाँ तो अधजली लाश छोड़ कर ही भाग खड़े हुए | मृतक युवती के पिता  रामेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि तीन वर्ष पूर्व प्रमिला की शादी दीपक पुत्र मैनेजर सिंह के साथ हुई थी। इसमें एक वर्ष बाद से ही सास, ससुर व ननद द्वारा तरह-तरह के आरोप लगा कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति दीपक बाहर नौकरी करता है। इस बीच गुरुवार को ससुराल वाले उसे जला कर मार दिए। सीओ केसी सिंह व एसओ अतुल राय ने मृतका के कमरे में दीवार पर जलने व धुएं आदि के निशान की जांच की। मृतका के ससुर मैनेजर सिंह ने बताया कि प्रमिला की मौत शार्ट-सर्किट से  हुई थी । सीओ केसी सिंह ने बताया कि दहेज हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। फ़िलहाल आगे जो भी कार्यवाही हो पर इस तरह की घटनाएँ मानवता को शर्मसार करने की लिए काफी है | आपभी अपनी बेटी , बहन का विवाह करने से पहले परिवार की अच्छी तरह से जानकारी जरूर  कर ले |
Report- Radheyshyam Pathak

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *