डर से ज्यादा हॉट और बोल्ड है रागिनी MMS रिटर्न्स
रागिनी MMS रिटर्न्स का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही यह लोगों को डराने के बजाय उनको रोमांचित कर रहा है. इसी वजह से इसको खासा पसंद किया जा रहा है. यह कहने के लिए तो हॉरर फिल्म है लेकिन इसमें डरावने सीन के साथ ही हॉट और लव सीन्स भी मौजूद है.
इसमें मुख्य किरदार में टीवी अभिनेत्री करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता हैं साथ ही इसमें रिया सेन भी एक्टिंग कर रही हैं. कई सीरियल जैसे पवित्र रिश्ता और ये हैं मोहब्बतें आदि में काम करने वाली करिश्मा शर्मा बहुत ही बोल्ड किरदार निभा रही है. इसको एकता कपूर के ALTBalaji एप पर देखा जा सकेगा. जब इसके ट्रेलर को लेकर ट्वीट किया गया तो ALTBalaji की तरफ से लिखा गया कि रागिनी वापस आ गई है. अब डर आपके बेडरूम में.
जाहिर सी बात है बोल्डनेस से भरपूर इस फिल्म में प्यार का जमकर तड़का है. एकता की फिल्म रागिनी एमएमएस 2011 में रिलीज हुई. इसके बाद 2014 रागिनी एमएमएस 2 आई थी. जिसमे सनी लियोनी ने एक्टिंग की थी. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को एकता कपूर वेब सीरीज के रूप में लाने का निर्णय किया है.
देखें हॉट एंड बोल्ड ट्रेलर- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E5-UrSnQ6h4[/embedyt]