जब बेटी रणचंडी बन, बनी पिता की ढाल




girl become shield for father in ballia
कहते है बेटियां अपने पिता को माता से अधिक प्यार करती है । कुछ ऐसा ही देखने में आया है उत्तर प्रदेश के बलिया में । बलिया के  रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव में शनिवार को दोपहर उस समय एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब अपने पिता  को पीटते देख बेटी ने दो हमलावरों की जमकर पिटाई कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।




पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। जमीनी विवाद को लेकर उदय नारायण पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। अपने पिता की पिटाई देख मौजूद 15 वर्षीय बेटी अंजनी ने साहस दिखाते हुए लाठी उठाई और हमलावरों को पीटना शुरू कर दिया। इससे हमलावर बचाव की मुद्रा में आ गए। बेटी के इस हमले में श्रवण (24) व बुद्घिराज (38) घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद घायलों का इलाज कराया।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *