वीरों की धरती बलिया में शुरू हुआ पद्मावती फिल्म का विरोध

बलिया। पद्मावती मूवी के विरोध में सोमवार को अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबेछपरा के छात्रों व छात्र नेताओं की बैठक सनिष सिंह के नेतृत्व में हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान चित्तौड़ की प्रसिद्घ रानी पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कत्तई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। विरोध में फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया। इसके साथ सभी छात्रों ने एक सुर में ही फिल्म पर रोक व निर्माता निर्देशक पर कानूनी कार्यवाही करने की छात्रों ने केन्द्र सरकार व सेंसर बोर्ड से मांग की।

protest againsr padmawati movie

महामंत्री विकास कुमार सिंह ने कहा कि रानी पद्मावती एक विरंगा थी, जिसने अपने साथ राज्य की समस्त दासियों के साथ सौहर कर राजपूतों की लाज रखी। पूर्व अध्यक्ष चिराग सिंह पूर्व महामंत्री अंशुमान प्रताप सिंह ने कहा कि महापुरुष और वीरांगनाएं किसी एक जाति की नहीं होती है, अपितु पूरे धर्म की विरासत होती है। इसी क्रम में आनंद सिंह ने कहा कि इस फिल्म को सुपर हिट करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने में विदेशियो का हाथ है। रोशन दुबे, सोनू गुप्ता, किशुन पासवान, संजय चौधरी, गुड्डू पासवान, उधम सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार यादव, रितेश यादव, निर्भय लाल श्रीवास्तव, पंकज कुमार यादव, कौशल कुमार यादव, सोनू दूबे, पुर्व महामंत्री चन्द्रशेखर यादव, प्रधान शुभम् सिंह, प्रधान श्रीप्रकाश पाण्डेय बबलू, विवेक सिंह, दीपेंद्र तिवारी, विक्की पांडेय, मोनू तिवारी, मोनू मिश्रा मुख्य रुप से उपस्थित रहे.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *