बिलावल ने कहा गली गली में शोर है नवाज शरीफ चोर है
बेनजीर भुट्टो की मौत की बरसी पर उनके बेटे ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा । इस मौके पर उन्होंने 2018 में चुनाव लड़ने जी भी घोषणा की । पाकिस्तान की पहली महिला नेता जो प्रधानमंत्री बनी । 9 साल पहले वह फिदायीन हमले में मारी गई । अब बिलावल भुट्टो बेनजीर की विरासत को आगे बढ़ाएंगे ।इस मौके पर उन्हीने अपनी मां बेनजीर को याद किया । अब देखना है 30 साल के बिलावल अपनी पार्टी पीपुल्स पार्टी को कितना आगे ले जा सकते है । बिलावल विदेश में पढ़े है और काफी सेकुलर है लेकिन उनके पिता आशिफ अली जरदारी जा नेतृत्व उन्हें कितना नुकसान पहुचाता है यह देखने वाली बात होगी जैसा की जरदारी पर लगे करप्शन के आरोप ने बेनजीर की छवि को नुकसानं पहुचाया था ।