बैंक मैनेजर , 20 लाख , जांच शुरू
आगरा जनपद में पुलिस और सेल टैक्स बिभाग के संयुक्त चेकिंग के दौरान 20 लाख की रकम पकड़ी गई है । यह रकम
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स की शाखा कारब में तैनात बैंक मैनेजर के पास से बरामद हुई है । बैंक मैनेजर को ड्राईवर शिवकुमार सहित गोकुल बैराज मोड़ पर जारी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ।
SHO सदर तसनीम अहमद रिजवी ने बताया की पकड़ी गयी रकम का अधिकृत पत्र/जमा निकासी न दिखाने के कारण रकम को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के सुपुर्द कर दी है, मामले की जांच जारी है
वहीं प्रबंधक का कहना है की cash delivery van की देहात कस्बे म समय से न आने के कारण वो खुद आगरा chest से कैश लेकर आ रहे थे ।