मौसेरी बहन से एकतरफा प्यार ने बना दिया कातिल,लेकिन प्रेयसी नही मर गया वह





arvind lover faizabad

पहले मौसेरी बहन से एक तरफा प्यार लेकिन प्यार परवान चढ़ता इसके पहले ही बहन की शादी हो गई बावजूद इसके अरविंद उर्फ विपिन का प्यार कम होने के बजाय बढ़ गया लिहाजा इसी पागलपन में अरविंद के दिमाग में एक शैतानी योजना का जन्म हुआ।
यह पूरा घटनाक्रम उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद जिले के गोसाईगंज क्षेत्र का है । दरअसल अरविंद उर्फ बिपिन फैज़ाबाद जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है । वंही उसके मन मे कब अपनी मौसेरी बहन के प्रति एकतरफा प्यार पनप गया किसी को पता ही नही चला । हाल में ही कुछ दिन पहले उसकी मौसेरी बहन की शादी गोसाईगंज क्षेत्र के रहने वाले संजय से हो गई और वह अपनी ससुराल भी चली गईं । चंद दिनों पहले वह ससुराल से वापस अपने मायके महाराजगंज आई थी । उसके ससुराल से वापस लौटने के बाद अरविन्द उर्फ बिपिन ने उससे अपने प्यारवजा इजहार किया और राजकोट भाग चलने की बात की । लेकिन उसकी मौसेरी बहन ने न सिर्फ अरविंद को माना कर दिया बल्कि उसे झिड़क भी दिया । इसी के बाद प्यार में पागल अरविंद ने एक शैतानी योजना बनाई । उसी योजना के तहत उसने अपनी मौसेरी बहन के पति संजय से दोस्ती बढ़ाई और उसके बाद उसे बुलाकर अपने दोस्त की मदद से चाकू से गला काट दिया लेकिन मरने के पहले संजय ने अरविंद के कातिल होने का राज खोल दिया इसी के बाद हरकत में आई गोसाईगंज थाना पुलिस ने अरविंद उर्फ बिपिन और उसके दोस्त असलम को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद अरविंद ने ही आगे का राज पुलिस को बताया इसी के बाद पुलिस को यह पता लगा की यह किसी रंजिश या विवाद का मामला नहीं था बल्कि इसके पीछे अरविंद की मौसेरी बहन को अपना बनाने की वह तड़प छुपी थी जिसके पागलपन में ही उसने बेगुनाह संजय का गला काट कर जान ले ली ।

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *