मिलिए बस्ती के सिगरेटबाज अफसर से जिसे नहीं है योगी का डर





basti smoking officer

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सत्ता की डोर संभालते ही सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी थी कि कार्यालय पान गुटका सिगरेट का सेवन बंद कर दे और अनुशासित रहे। मगर उनके इन दिशा निर्देशो को हवा मे उडा कर सीएम योगी को खुलेआम चुनौती दे रहे है और जाहिर कर रहे कि उन पर किसी आदेश का असर नहीं है ये जनाब है बस्ती जिले में तैनात लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश पांडे है। जिन्हें कार्यालय मे भी अगर तलब लग जाये तो वे सिगरेट का सुट्टा मारने से नही चूकते और फरियादी या ठेकेदार के सामने ही योगी जी के निर्देशो को हवा मे उडाते हुये नजर आते है।

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=iimdyvONB-I[/embedyt]

ये अफसर सिगरेट पीने का आदी है और दफ्तर मे बैठकर सिगरेट का छल्ला बनाने मे महारत हासिल है। सडको के गडढो को भरने का प्लान बनाना हो या फिर कोई प्रोजेक्ट तैयार करना हो तो भी योगी के इस इंजीनियर को सबसे पहले सिगरेट चाहिये तब जाकर इस अधिकारी के दिमाग की बत्ती जलती है। राजपत्रित दर्जे के अफसर अगर आफिस मे बैठकर इस तरह से सिगरेट पीयेंगे तो जाहिर सी बात है कि उस सरकारी आफिस मे कामकाज कैसे होता होगा अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। जिले में वायरल हो रही तस्वीरो मे कैद इंजीनियर साहब को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्हे सामने बैठे आगन्तुकों का भी कोई ख्याल नही है. दरअसल कुछ ठेकेदार अपनी मांगो को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिलने गये थे लेकिन इंजीनियर साहब उनकी बात को सुनने के बजाये सिगरेट पीने मे मस्त हो गये।

Report- Rakesh Giri

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *