आरएलडी के इस नेता ने लगाया सरकार पर लोगों को बाटने का आरोप

राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बस्ती जिले में आयोजित किसान सम्मेलन में सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कॉम्पेक्ट केन एरिया नीति किसानों के हित में नहीं है . यह नीति केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिए है.  अभी तक गन्ना किसान स्वतन्त्र था कि वह जिसे चाहे उसे अपने फायदे और सुविधा के अनुसार गन्ना बेच सकता था.  लेकिन सरकार की तरफ से जो नीति बनाई गयी है इससे वह केवल सरकार के द्वारा निर्धारित मिल पर ही अपना गन्ना बेच सकते हैं.

rld rashtriya lok dal national wise precident jayant chaudhary

इससे पहले किसानों के पास अधिकार था कि एक से अधिक मिलो का सेंटर एक ही जगह लगवा सकते थे. इस सरकार ने किसानों को दरकिनार करते हुए पूंजीपतियों के सामने घुटने  टेक दिए है और यह नीति लागू की है. इसके बाद सरकार पर एक और तगड़ा प्रहार करते हुए  कहा कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हिन्दू व मुस्लिम शब्द हटाकर सरकार केवल नाम बदलने का काम कर रही है. सरकार केवल जाती धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है. इसके बाद प्रदेश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस सिर्फ निर्दोषों की हत्या का काम कर रही है.
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *