सीएमएस की डांट से कर्मचारी को आया हार्ट अटैक
बस्ती – बस्ती जिले में अवकाश मांगने गए कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ने की मामला सामने आया है। मामला जिला अस्पताल के कर्मचारी से जुड़ा है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कमरे में कर्मचारी गस खाकर गिर गया। फिलहाल त्वरित इलाज से कर्मचारी खतरे से बाहर है। बस्ती जिला अस्पताल में अगर किसी कर्मचारी को अवकाश चाहिए तो मेट्रन और प्रमुख अधीक्षक की कितनी भी जलालत झेले फिर भी छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि उसके सभी कैजुअल लीव या तो खत्म हो गए है या फिर जबरन रजिस्टर पर अंकित कर दिया गया है।
जिला अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया जिसके बनाये जाल में स्वयं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक फंस गए। दो दिन की छुट्टी मांगने गए फोर्थ क्लास कर्मचारी इंद्रजीत जब उनसे छुट्टी की मनुहार की तो पहले उससे एसी चालू करने की बात कह जमकर डांट पिला दी सब कुछ सुनकर जब उसने अवकाश देने की अर्जी दी तो बाकी सेवाकाल की बात पूछ जबरन रिटायर करने का निर्देश सीएमएस ने दे दिया इतना सुनते ही उसे गश आ गया और वहीं गिर पड़ा। उसके गिरते ही सीएमएस के होश उड़ गए और उसी के पक्ष में कहानी गढ़ने लगे। उधर बीमार कर्मचारी को स्टाफ वालों ने तुरंत इलाज के लिए ले गए तब पता चला कि उसे हार्ट अटैक आया था। फिलहाल इंद्रजीत खतरे से बाहर है। इस सम्बन्ध में जब मुख्य अधीक्षक ए के श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने डॉट फटकार से इनकार किया और कहा की उसकी तबियत पहले से ख़राब थी।
Report- Rakesh Giri