भाजपा के बागी प्रत्याशी के काफिले को बम से उड़ाने की धमकी !
भाजपा से बगावत कर चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के काफिले को बम से उड़ाने की धमकी दी गईं है । प्रत्याशी राम दयाल त्रिपाठी को यह धमकी मिली है । यह धमकी प्रत्याशी के एक समर्थक की मोबाइल पर दी गई है । बता दे कि
चित्रकूट में 23 फरवरी को मतदान होना हैं | लिहाजा राजनैतिक समीकरण लगातार बदल रहा है । लिहाजा हर फंडा अपनाया जा रहा है जिससे कामयाबी मिल सके ।आपको बता दे की भाजपा से बगावत कर मानिकपुर विधान सभा से रामदयाल त्रिपाठी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है ।
आरोप है कि उनके एक समर्थक की मोबाइल पर फोनकर धमकी देने वाले ने प्रत्याशी के साथ ना चलने की हिदायत दी साथ ही यह भी कहा कि इलाके में चुनाव प्रचार ना करे नहीं तो प्रचार गाड़ियों को बम से उड़ा दिया जाएगा | मोबाइल कॉल रिकार्डिंग के इस ऑडियो में स्पष्ट शब्दों में सुनाई दे रहा है कि बोलने वाला रामदयाल की प्रचार गाड़ियों में हर हाल में हमला करने और गाड़ियों को बम से उड़ा देने की खुली धमकी दे रहा है | समर्थक ने जब प्रत्याशी से इस धमकी का जिक्र किया तो प्रत्याशी ने आनन-फानन में मानिकपुर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक से मुलाक़ात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और कर्वी कोतवाली में मामला दर्ज कराने पंहुचे | प्रत्याशी के समर्थक के फोन पर आई धमकी के बाद प्रत्याशी और उसके समर्थको में खलबली मच गई है | पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है । धमकी की आवाज के जरिये और फोन कॉल की मदत से धमकी देने वाले की पहचान तलाशी जा रही है ।
आरोप है कि उनके एक समर्थक की मोबाइल पर फोनकर धमकी देने वाले ने प्रत्याशी के साथ ना चलने की हिदायत दी साथ ही यह भी कहा कि इलाके में चुनाव प्रचार ना करे नहीं तो प्रचार गाड़ियों को बम से उड़ा दिया जाएगा | मोबाइल कॉल रिकार्डिंग के इस ऑडियो में स्पष्ट शब्दों में सुनाई दे रहा है कि बोलने वाला रामदयाल की प्रचार गाड़ियों में हर हाल में हमला करने और गाड़ियों को बम से उड़ा देने की खुली धमकी दे रहा है | समर्थक ने जब प्रत्याशी से इस धमकी का जिक्र किया तो प्रत्याशी ने आनन-फानन में मानिकपुर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक से मुलाक़ात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और कर्वी कोतवाली में मामला दर्ज कराने पंहुचे | प्रत्याशी के समर्थक के फोन पर आई धमकी के बाद प्रत्याशी और उसके समर्थको में खलबली मच गई है | पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है । धमकी की आवाज के जरिये और फोन कॉल की मदत से धमकी देने वाले की पहचान तलाशी जा रही है ।