तालाब से मिला मासूम का शव
देवरिया के खुखुन्दू क्षेत्र में एक मामूम का शव तालाब से मिला ।जिसको लेकर गाव में तनाव है । जिसके चलते गाव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
सूत्रों के अनुसार सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी मनहौव्वर का मासूम पुत्र यूसुफ अपनी मां के साथ खुखुन्दू क्षेत्र के ग्राम खजुरू में अपने नाना इस्लाम के यहां आया हुआ था। कल दोपहर में मासूम कहीं गांव में खेलने चला गया था और शाम तक वापस न आने पर मासूम की खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। आज सुबह खोजबीन में मासूम का शव गांव के पास पोखरे में मिला है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मदनपुर में घटी घटना से सबक लेते हुये पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।