D.M आफिस के बैंक से बन्दूक चोरी
D.M आफिस में बने सिंडिकेट आफिस से बन्दूक चोरी हो सकती है यह कोई सोच भी नहीं सकता लेकिन हाथरस के जिलाधिकारी कार्यालय में बने सिंडिकेट बैंक में कुछ ऐसा ही हुआ है । चोर बैंक का ताला तोड़ कर गार्ड की बन्दुक चोरी कर ले गए कलेक्ट्रेट में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है ।जिला अधिकारी और एसपी ने मोके पर पूंछतांछ की है । लेकिन अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है । पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि पिछले एक सप्ताह में कौन कौन वंहा आया था और किसी ने कोई जानकारी तो नहीं जुटाई थी ।