योगी आदित्यनाथ को हुआ लाखो का नुकसान , अनाज का दाना- दाना हुआ खाक




Yogi statement on religious population and Kashmir

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाखों का नुकसान हुआ है । आलम यह है कि अनाज का एक एक दाना जलकर खाक हो गया । दरअसल संतकबीरनगर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में आग ने जमकर तबाही मचाई । आग से सैकड़ो बीघे गेंहू की फसल को जलकर ख़ाक हो गई | जिले में आग लगने की पहली घटना मेंहदावल थाना क्षेत्र के जब्बार गांव में हुई । जहाँ  गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट की बीस बीघा जमीन है । जिसके उत्तराधिकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ है । जिनकी  खड़ी फसल जलकर खाक हो गई | भूसा बनाने वाली ट्रैक्टर मशीन से निकली चिंगारी की चपेट में आने से जलकर ख़ाक हो गई, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम के साथ तहसील प्रशासन के साथ स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया जा सका| दुसरी घटना जिले के महुली थाना क्षेत्र के छितही गांव का है जहाँ पर अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में लगी आग ने सैकड़ो बीघे फसल को जलाकर ख़ाक कर डाला जबकि तीसरी घटना दुधारा थाना इलाके के परसवा गांव का है जहाँ पर लगी आग से तीस बीघे फसल जलकर ख़ाक हो गई |
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *