योगी के अयोध्या आने से पहले व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या
उत्तर प्रदेश के फ़ैजाबाद में दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना शहर के भीड़भाड़ वाले चौक में हुई है. आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर व्यापारी की गोलियों से भून कर हत्या कर दी. मौजूद लोगों की माने तो आरोपियों चार या उससे ज्यादा हो सकते है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. यूपी के मुखिया दीपावली मामने अयोध्या आ रहे है, ऐसे में उनके आने से पहले इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है.
फ़ैजाबाद के आदर्श नगर के रहने वाले 33 साल के बलजीत सिंह छाबड़ा की चौक में दुकान है. रोज की तरह घटना के दिन भी वह अपनी दुकान पर थे. तभी दोपहर के तीन बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोग खरीददार बनकर दुकान में आये. तभी उनकी कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद उन्होंने गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों की पूरी फ़ौज पहुँच गयी. पुलिस ने वारदात के सम्बंध में जानकारी ली. एसएसपी बघेल का कहना है कि रोपियों की तलाश की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो भी आरोपी है वह बख्शे नहीं जाएंगे. तो योगीजी अब तो आप देख ही सकते है कि प्रदेश में कानून का ही राज कायम है.
Report- Gaurav Vikram Singh