पुलिस और एसटीएफ ने लाखों की चुनावी शराब
एसटीएफ गोरखपुर यूनिट एवं सुखपुरा पुलिस के संयुक्त प्रयास से मंगलवार की रात सुखपुरा चौराहे से पुलिस ने डीसीएम पर लदी 20 लाख रूपये मूल्य की 22320 बोतल अरुणांचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया है ।चालक व खलासी को गिरफ्तार कर वाहन को अपने कब्जे मे लिया गया है | मुखबीर की सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक अशोक कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात सुखपुरा चौराहे पर घेरा बंदी कर दिया इसकी सूचना थाना सुखपुरा को भी देकर थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस कर्मियो को भी बुला लिया। इस बीच गडवार से बांसडीह जा रही डीसीएम को चौराहे पर रोका गया । डीसीएम पर लदे सामान की जब पुलिस ने तलाशी ली तो कीनू(संतरा) की बोरियों के नीचे 465 पेटी अंग्रेजी शराब मिली | इन पेटियों मे 180 मिली लीटर की कुल 22320 बोतलें शराब की मिली। बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रूपये आंकी जा रही है ।
शराब के साथ गिरफ्तार चालक अमरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी भानूखेड़ी अम्बाला कैंट व खलासी बलविंदर सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह निवासी हन्डेसरा मोहाली पंजाब ने बताया कि अम्बाला के राकेश पाल ने डीसीएम पर लदे संतरे को बलिया के बांसडीह पहुचाने को कहा था। हम दोनो को शराब की कोई जानकारी नही है। सूत्रों की मने तो यह शराब चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी | पुलिस ने बताया कि बरामद शराब थाना उभांव के सोनाडीह निवासी कमलेश यादव पुत्र बैज नाथ यादव की है। शराब के इतने बड़े जखीरे की बरामदगी मे एसटीएफ के उप निरीक्षक राज कुमार सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार, महेन्द्र प्रताप के अलावा थानाध्यक्ष मनोज सिंह एवं उनके सहयोगी शामिल रहे। इस वारदात के बाद एक अलग माहौल भी देखने को मिला सुखपुरा पुलिस द्वारा थाना परिसर मे फेंके गये संतरे को ले जाने की लोगो मे होड़ लग गयी देखते देखते परिसर मे लोगो की काफी भीड़ लग गयी और जिसको जितना मिला वह उतना लेने लगा | जहाँ पुलिस की यह इतनी बड़ी कामयाबी थी तो आम लोगो ने भी इसका फायदा उठाया |
Report- Radheyshyam Pathak