मारपीट से लेकर पथराव तक से नहीं चूके प्रत्याशी समर्थक





up election update truthstoday

चुनाव के दौरान वोटरों पर दबाव बनाने, बूथ एजेंटों को धमकाने और जबरन बूथों में दाखिल होने को लेकर शहर से देहात लेकर कई स्थानों पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट से लेकर पथराव और फायरिंग तक की घटनाएं हुईं। कई स्थानों पर पुलिस और सुरक्षाबलों को लाठियां भांजते हुए हंगामा करने वालों को खदेडने पर मजबूर होना पड़ा। कंकरखेड़ा के डीएवी स्कूल में बनाए गए बूथ पर कैंट भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल के समर्थक नीरज मित्तल और बसपा प्रत्याशी सतेन्द्र सोलंकी के समर्थक नीरज सिद्धार्थ आपस में भिड़ गए। आरोप है कि नीरज सिद्धार्थ ने नीरज मित्तल की पिटाई कर डाली, जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा। यहां भाजपाइयों की मजिस्ट्रेट से तीखी बहस भी हुई। मुंडाली के अजराड़ा गांव में बसपा और सपा समर्थकों के बीच पथराव और लाठी-डंडे चले, आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की। यहां भी सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे लोगो को काबू मेें करना पड़ा।




परतापुर के घाट गांव में दलित समाज की तीन सौ से अधिक वोट कटने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सिवालखास के बूथ नंबर 311 पर दलित समाज की 330 वोट कटने पर खूब हंगामा हुआ। सरधना मे वोटर लिस्ट में नाम न होने पर लोगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का घेराव करते हुए हंगामा किया। सरधना तहसील के माधव गांव में दलित और मुस्लिम समुदाय की 450 वोट काटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील पर हंगामा किया। वहीं सरधना के फरीदपुर गांव मे भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के भाई गगन सोम को सुरक्षाबलों ने पोलिंग बूथ में लाइसेंसी पिस्टल के साथ दाखिल होते हुए दबोच लिया। जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विधायक के भाई को पुलिस हिरासत में लिया गया। इस मामले में विधायक संगीत सोम ने मामले की जानकारी से इंकार करते हुए अपने भाई गगन के खिलाफ कार्यवाही का समर्थन किया।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *