दम तोड़ती ईवीएम को सुधारने मे छुटे पसीने
मतदान के दौरान शुरूआती दौर में की कई बूथों पर ईवीएम मशीनों ने मतदान शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। शास्त्रीनगर सेक्टर 12 में बूथ संख्या 366 और बूथ संख्या 247 की ईवीएम मशीनों में खराबी आने के कारण पोलिंग अफसरों के होश उड़ गए। आनन-फानन मे अधिकारियों को सूचना देते हुए ईवीएम मशीनों को बदलवाया गया, जिसके चलते काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। मोदीपुरम के हरजीत स्कूल, पल्लवपुरम के कैच इंस्टीटयूट, मोहिउद्दीनपुर सहित कई बूथों पर मशीनों में खराबी आने के कारण अधिकारी और टैक्नीशियन टीमें इधर से उधर दौड़ते रहे। इस दौरान काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा और वोटरों में सिस्टम के प्रति रोष देखने को मिला।