सतीश चंद्र कॉलेज में छात्राओं से हुई छेड़खानी




Satish Chandra college flirting with college girls
बलिया। नगर के सतीश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार की दोपहर कालेज प्रांगण में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर खासी भीङ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें मामला की जानकरी लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कालेज की बीए प्रथम की दो छात्राएं राजनीति शास्त्र की क्लास खत्म करके बाहर निकल रहीं थी, इसीबीच मनोरंजन कक्ष के कमरा नंबर 14 के समीप पहले से घात लगाकर बैठे कुछ उचक्के उनपर अश्लील कमेंट करने लगे, जिसका विरोध करने उन्होने छात्राओं को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके  साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी।




छात्राओं के शोर मचाने पर मौके पर भीङ इकत्रित हो गई और मामला प्राचार्य कक्ष तक पहुंचा। सूचना पाते ही सीओ सिटी केसी सिंह और महिला थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए प्राचार्य कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करके छानबीन शुरू कर दी है। दिन- दहाङे कालेज परिसर में छात्राओं के साथ हुई इस घटना ने कालेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। घटना के संदर्भ में कालेज के प्राचार्य अशोक उपाध्याय ने बताया कि कालेज परिसर में छात्राओं के साथ हुए ऐसी घटना निंदनीय है। कालेज प्रशासन नें छात्राओं द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस को सूचना दे दी है। प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं द्वारा शिनाख्त किये गये आरोपी कालेज के पूर्व छात्रनेता है, जिनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जाहिर सी बात है कॉलेज ऐसी जगह है जहाँ लोग पढने जाते है पर इस घटना के बाद यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या कॉलेज भी अब सुरक्षित नहीं रह गए है ? क्या कॉलेज में भी छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएँ होंगी ?
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *