जमीन के साथ आसमान से भी होगी नरेन्द्र मोदी की निगरानी




Narenra modi basti trial before coming

 

विजय शंखनाद रैली को संबोधित करने 23 फरवरी को बस्ती आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए जमीन के साथ आसमान में भी पहरेदारी होगी। वायु सेना के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर निगरानी रखेंगे। रविवार को एसपीजी ने पीएम के कार्यक्रम स्थल को अपने अंडर में ले लिया है। इसके साथ ही हेलीपैड पर ट्रायल किया गया। इस दौरान वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर को उतारकर देखा गया। इस दौरान स्थल पर दो एंबुलेंस, फायर टेंडर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर के प्रोग्राम स्थल तक पहुंचने के दौरान कोई पक्षी न आए। इसके लिए हवाई फायरिंग की जाएगी, जिससे आसपास बैठे पक्षी वहां से उड़ जाएं।




दोपहर करीब 1:30 बजे एसपीजी की टीम व कई अधिकारी हेलीपैड स्थल पर पहुंचे। जहां 23 फरवरी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम को हेलीकॉप्टर उतरेगा इसके बाद वह यहां से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इसी का रिहर्सल  की गई। इस दौरान सांसद व भाजपा पदाधिकारियो सहित सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसपी, एसपीजी के कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रोग्राम स्थल की बाउंड्री वॉल के अंदर सुरक्षा को देखते हुए चारों ओर से घेर लिया गया है। इस दौरान प्रमोद पांडेय, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, अभिनव उपाध्याय, सचिदानंद पाण्डेय, अलोक पाण्डेय, पवन तिवारी, हिमांशु गुप्ता, डब्लू श्रीवास्तव, सुनील चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *