बस्ती का अनोखा चोरी गैंग , खुजली के बीज से करता था चोरी जानिए पूरा मामला





BASTI thief gang picture

बस्ती – आपने चोरी के तो बहुत मामले सुने होंगे लेकिन आज हम जो मामला आपको बताने जी रहे हैं शायद ही आपने इस तरह से चोरी की घटना सुनी होगी | मामला बस्ती जिले का है यहाँ  पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो गांव देहात में खुजली के बीज डालकर लूट और टप्पेबाजी करते थे | पुलिस ने इनके पास से तीन लाख एक हजार रुपए नकद और कई दस्तावेज बरामद किये हैं । इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिरासत में लिए अभियुक्त जनपद कटिहार बिहार राज्य के है जिन्होंने बस्ती कुशीनगर और गोरखपुर जिलों में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।पुलिस के हत्थे चढ़े यह दोनों शातिर अपराधी हैं इन्हें लोग टीपू करवल और मणिलाल करवल के नाम से जानते हैं इनके लूट का अनोखा तरीका है यह सभी अपने गैंग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों और बाजारों में पहले रेकी करते हैं और अपने शिकार को राडार पर ले लेते हैं टारगेट पर लगने के बाद गांव देहात मिलते ही पैसा लेकर जा रहे व्यक्ति पर खुजली के बीज दैनिक केवाच के बीज डाल देते हैं जिससे अचानक खुजली शुरू होने से पीड़ित शख्स बेपरवाह हो जाता है और मौका मिलते ही उसका बैग, झोला लेकर चंपत हो जाते हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में दो घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है इसके अलावा कुशीनगर के सेमरा झूसी में 3 लाख 20 हजार रुपए और गोरखपुर के सोनवर्षा में 24 हजार रुपए की टप्पेबाजी की है ।

Report- Rakesh Giri

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *