सपा विधायक हाजी इकराम के खिलाफ मुस्लिम महिला ने योगी के दरबार में लगाए चौकाने वाले आरोप




haji ikram shahjahanpur
 प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भले ही दिशा निर्देश जारी किये हो । लेकिन पीड़ित परिवार न्याय ना मिलने पर आज मुख्यमंत्री की चौखट पर न्याय के लिए गुहार लगाने पहुच रहे है। मुरादाबाद के भी एक पीड़ित परिवार ने लखनऊ पहुंचकर योगी जी से न्याय की गुहार लगाई है। ताजा मामला जिला मुरादाबाद का है। थाना भोजपुर थाना के पीपलसाना का है मुरादाबाद के जिला अस्पताल में घायल हालत पड़ी लड़की बता रही है की उसका ये हाल मुरादाबाद के सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के समर्थकों ने किया है बल्कि उसका ही नहीं पूरे परिवार को घर में घुसकर पीटा गया है और उसके सर में तवे  से  मारा गया है जिससे वो घायल हुई। इतना ही नहीं पीड़ित शाजिया का कहना की पिटने के बाद  सभी थाने गए थे लेकिन दरोगा पर विधायक हाजी इकराम का फोन आने  कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि पुलिस उन्हें ही हड़काने लगी। थाना भोजपुर के पीपलसाना में रहने वाले निराले की बेटी शाजिया ने पूरा घटनाक्रम बताया कि वो और उसकी छोटी बहन तमन्ना घर के बाहर खेल रही थी। लेकिन तमन्ना रेते में खेल रही थी तो शाजिया उसको डांट रही थी, कि तभी पड़ोस में रहने वाला तंजील वहा से जा रहा था तंजील सोचा शाजिया उससे कह रही है जबकि शाजिया ने मना भी किया । इसी बात पर तंजील घर गया और परिवार के सभी लोगों के साथ निराले के घर में घुस गए और शाजिया से तवे से हमला कर दिया। घर में घुसकर पुरे परिवार की पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार जब भोजपुर थाना पहुचे तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित के परिवार को बैठा लिया। शाजिया का कहना है की थाना में विधायक हाजी इकराम कुरैशी का फोन आया था उन्होंने फोन पर हम लोगो को ना छोड़ने की बात कही। क्योकि तंजील सपा के विधायक हाजी इकराम कुरैशी के समर्थक है। शाम 3 बजे जब शाजिया के सर से ज्यादा खून बहने के कारण तबियत बिगड़ गयी इसलिए पुलिस ने हमको छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने हम को जिला अस्पताल में भर्ती नहीं कराया मेरे पिता जी की तबियत खराब थी वह घर पर ही थे इसलिए मेरी माँ ने अस्पताल में भर्ती कराया। जब लखनऊ में पीड़ित परिवार  मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने पहुची है। जिसकी खबर  पुलिस को जब लगी तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह ने तुरंत भोजपुर थाना इंचार्ज प्रेम चंद्र शर्मा को पूरे मामले की जानकारी देने को कहा। एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह ने बताया है कि शुक्रवार को पीपलसाना ने दो पक्षो में झगड़ा हुआ था दिनो तरफ से लिखित में तहरीर दी गयी जिसपर मुकद्दमा लिखा गया है। विधायक हाजी इकराम कुरैशी के नाम पर जाँच की बात कहकर कार्यवाही की बात कह रहे है।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *