डिम्पल यादव ने दिखाया भोजपुरिया अंदाज , सभी रह गए दंग
आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद डिम्पल यादव ने जो भोजपुरिया अंदाज दिखाया कि सभी दंग रह गए ।
डिम्पल ने शुरुआत भोजपुरी अंदाज़ से करते हुए कहा हम आजमगढ़ में पहली बेर ऑयल हई। हमके आप लोगन क आशीर्वाद चाही। हम चाहत हईं कि अपने भैया के फिरसे मुख्यमंत्री बनावे के जिम्मेदारी आप लोगन का बा। यहाँ के प्रतयाशी का नाम भी अखिलेश है मैं समझती हूँ कि कहने की ज़रूरत नहीं है .हमारे प्रत्त्याशी को ज़्यादा से ज़्यादा मतों से जिताएं क्योंकि ये जब जीतेंगे तभी आपके अखिलेश भैया दोबारा मुख्या मंत्री बन पाएंगे। पिछली बार यहाँ की सीट छूट गयी थी मगर इस बार मुझे आप लोगों का हौसला देखकर लगता है कि ऐतिहासिक जीत होगी।
समाजवादी पार्टी ने जो काम किया है कि लोगों का भरोसा समाजवादी पार्टी पर हुआ है। शहरों को बदलने का काम किया है वहीँ गांवों में विकास का काम किया है समझती हूँ कि मेडिकल कॉलेज बना है , चीनी मिल चालू हो चुकी है। आजमगढ़ की जो कर्म भूमि है से नेता जी और अखिलेश जी यहाँ से अपने आप से ऐसे जुड़े हैं खून का रिश्ता क्या होता है ? जो आजमगढ़ की ज़मीन से समाजवादियों का रिश्ता है। उन्होंने कहा अखिलेश भैया पर विपक्षी वॉर कर रहे हैं की नहीं कर रहे हैं ? झूठे आरोप लगा रहे हैं की नहीं लगा रहे हैं ? तो ये अच्छे दिन वाली सरकार जो मुंगेरी लाल के सपने दिखती रहती है जनता को। मैं अपनी माताओं बहनो से पूछुंगी की गैस सिलेंडर की क्या कीमत हो गयी है
आज अपना ही पैसा बैंक कहते से निकलने के लिए हर्जाना भरना पड़ेगा १५० रूपये का। पढ़ा की नहीं पढ़ा ? अभी संडे को ही मन की बात हुयी थी की नहीं हुयी थी ? देखिये माताओं और बहनो के गैस सीलेंडर का दाम बढ़ा दिया कि नहीं बढ़ा मैं समझती हूँ की पिछले सालो में 300 से लेकर 700 रुपये कर दिया। एक महीने के अंदर माताओं बहनो का सिलेंडर 800 रूपये हो गया। कोई बात नहीं आने वाले समय में हम अपनी माताओं और बहनो को प्रेसर कूकर देंगे। हमारी बुआ जी हाथी लेकर खड़ी हैं रक्षा बंधन बंधाने को चुनाव के बाद। आप लोगों से मैं कहना चाहूंगी कि बहुत समझदारी रखियेगा इस बार। ये चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य को तय करेगा। सांसद डिम्पल यादव ने अपने पूरे भाषण में ज़्यादातर बीजेपी को झूठी सरकार बताया और अपने किये हुए कामो को ज़मीनी हक़ीक़त बताया। बाबा ने कहा कि बिजली नहीं आ रही आपके भैया ने कहा कि छूकर देख लो… छुआ कि नहीं ? जो कहे बिजली नहीं आरही उससे कहो की तार छू कर देख ले।