बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी ,पकड़ा गया बाइक चोरों का गैंग
बलिया। बलिया की एसपी सुजाता सिंह ने बलिया में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया साथ ही चोरी की बाइकें बरामद करने वाली पुलिस टीम को भी पुरस्कृत किया । पुलिस टीम ने तीन बाइक चोरों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दो चोर पुलिस से भागने में कामयाब रहे है। पुलिस ने भागे हुए चोरों की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं | एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष हल्दी सघन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि 02 बाइक पर सवार 05 लोग है जो की बाइक चुराने का काम करते हैं और उनके पास चोरी की बाइक है। फिर क्या था थानाध्यक्ष हल्दी ने पचरुखिया तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी । चेकिंग शुरू करने के कुछ देर बाद 02 बाइक पर सवार 05 लोग आते दिखाई दिये। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया पर चोर बाइक छोड़कर भागने लगे। थानाध्यक्ष हल्दी ने हमरहियों की मदद से 03 अभियुक्तों ज्योति मिश्र पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा (निवासी-पांडेयपुर, थाना-बैरिया), साहब यादव पुत्र सुदर्शन यादव (निवासी-दयाछपरा, थाना-बैरिया) व श्रवण यादव पुत्र केदार यादव (निवासी-दयाछपरा, थाना-बैरिया) को दौड़ाकर पकड़ लिया।
वहीं, 02 अभियुक्त गौतम यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव (निवासी-दयाछपरा, थाना-बैरिया) तथा लोली यादव पुत्र फागु यादव (निवासी-मानगढ, थाना-रेवती) अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने गिरफ्तार ज्योति मिश्रा के पास से 315 बोर का एक तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि 01 गाड़ी उन्होंने श्रवण यादव के घर पर छिपा रखी है, जबकि 04 गाड़ी लोली यादव की पलानी में रखी है। पुलिस ने निशान देही पर सभी गाडियां बरामद कर ली। हल्दी पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 41/411, 413, 414, 419, 420 भादिव व धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम ज्योति मिश्रा का अभियोग पंजीत कर तीनों को चालान न्यायालय कर दिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना व थाना हल्दी क्षेत्र में 23 मई को टैम्पू चालक से मोबाइल लूट की घटना का किया जाना भी स्वीकार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हल्दी एसओ संजय कुमार त्रिपाठी के अलावा जटाशंकर चौबे, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, राज बहादुर यादव, विवेक जायसवाल, राम आसरे, बृजेश यादव व ओम प्रकाश सिंह शामिल रहे।
Report- Radheyshyam Pathak
ye bike kitne tarikh ki chori ki h