यूपी में थाना फूँका,पुलिसकर्मी पिटे,गाड़िया जली,1000 लोगो की तलाश 12 गिरफ्तार

up police
 यूपी में देवरिया के मदनपुर क्षेत्र में एक गायब युवक का शव मिलने से नाराज लोगो ने पहले कई वाहनो को आग के हवाले किया । उसके बाद पुलिस थाने पर हमला कर सिपाहियों के साथ मारपीट की । उपद्रवी यंही नहीं रुके उन्होंने पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया  ।इस मामले में थाना फूंकने के मामले में पुलिस ने 42 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर दफाओं में मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
   मदनपुर क्षेत्र के केवटलिया गांव के पास नदी मेंतीन दिन से लापता मदनपुर निवासी रमतुल्लाह का शव मिला था। शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने ताण्डव मचाते हुये कस्बे और केवटलिया गांव में तोड़फोड़ करते हुये कयी वाहनों को आग के हवाले कर दिये ।
 भीड़ ने मदनपुर थाने पर हमला बोल दिया था। आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर थाने में हमला बोलते हुये दो पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद थाने में लूटपाट कर आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान भीड़ ने थाने में रखे वाहनों सहित थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी और पुलिस क्षेत्राधिकार रूद्रपुर के साथ मारपीट कर उनके वाहन को जला दिये थे।
   पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान ने मदनपुर के थानाध्यक्ष शोभा सिंह सोलंकी को कल देर रात निलम्बित कर दिया था तथा क्षेत्राधिकार रूद्रपुर को वहां से हटा दिया गया है। थाने में आगजनी से से हुये नुकसान तथा जांच के लिये तीन पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *