तो गायत्री छुपे है मुख्यमंत्री आवास में ! केशव का धमाका




gaytri prajapati and akhilesh yadav

 

समाजवादी पार्टी के सबसे विवादित नेता गायत्री प्रजापति क्या मुख्यमंत्री आवास में छुपे है । क्या फरार मंत्री 5 केडी आवास में छुपे है । कम से कम बीजेपी का तो यही आरोप है । चंदौली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर गायत्री प्रजापति को अपने आवास में छिपाने का लगाया आरोप। उन्होंने कहा- गायत्री प्रजापति को मुख्यमंत्री ने 5 केडी में छिपा कर रखा है।




चुनाव आयोग से बुरका पहन कर वोट देने वालों की जांच कर वोट दिलाये जाने की मांग पर कहा- पिछले सभी चरणों में बुरका पहन कर फर्जी मतदान किया गया है। इसीलिए आयोग से मांग की गई| बीजेपी ने चुनाव आयोग से यूपी के DGP को हटाने की मांग जायज थी, अखिलेश की पुलिस गायत्री प्रजापति को भगाने में शामिल है । आपको बता दे कि गायत्री प्रजापति के इस समय विदेश भाग जाने की भी चर्चा है । इसलिए सभी एयरपोर्ट एथॉरिटी को भी एलर्ट कर दिया गया है । भले ही चंद दिनों  में मंत्री की भैंस ढूढने वाली यूपी पुलिस गायत्री प्रजापति को न ढूंढ पा रही हो लेकिन सपा के चर्चित मंत्री गायत्री प्रजापति चुनावी मुद्दा जरूर बन गए है ।
 
यह है गायत्री पर आरोप
गायत्री  प्रजापति पर  धारा 511 और  376 डी के साथ साथ  पॉक्सो एक्ट 3/4 में मामला दर्ज  है | गायत्री  प्रजापति के साथ ही पांच  और लोगों  के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है | शिवपाल यादव के बाद अखिलेश के करीबी हो गए गायत्री प्रजापति पर एक महिला और उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप है . बताया यह भी जाता  है कि गायत्री ने महिला और उसकी बेटी की अश्लील फोटो ग्राफ भी तैयार कराये थे जिनके जरिये वह लगातार उनका शारीरिक शोषण करता रहा .
 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *