राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कमियां न गिनाएं उनका हल बताएं
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला किया. हमलावर राहुल ने कहा कि यह सरकार लोगों को डराने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपनी कमियां माननी चाहिए और उन्हें हल करने की कोशिशें शुरू करनी चाहिए. गांधी ने सलाह देते हुए कहाँ कि उन्हें किसानों और रोजगार की दिक्कतों को खत्म करने पर खास ध्यान देना चाहिए.
इसके बाद रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि चीन में प्रतिदिन 50 हजार रोजगार उत्पन्न होते है. जबकि मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी तमाम योजनाओं के बाद भी 450 नौकरियां ही उपलब्द हो पाती है. इस देश के युवाओं को रोजगार के साधन न उपलब्ध करवा पाना बड़ी समस्या है.