लोकसभा में नहीं यूपी विधानसभा से बनेगा राम मंदिर निर्माण पर कानून , माँगा पूर्ण बहुमत




 central state minister statement on ram mandir
केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए लोकसभा कानून पास नहीं  कर सकती है ।राममंदिर पर कानून पास करने का अधिकार विधानसभा को है इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा का उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत आना जरूरी है । उन्होंने इसके लिए सहायक नियम परिनियम के उपबंधों को भी बताया… जबकि महिला सशक्तीकरण पर राज्य सभा में बहुमत का इंतजार करने की बात कही  .. साथ ही साथ यह भरोसा भी दिलाया कि  शीघ्र न्यायाधीशों के रिक्त पद भरे जायेगें और न्यायिक प्रक्रिया में तकनीक  का भी उपयोग किया जायेगा जो मुकदमों की संख्या घटाने और त्वरित न्याय दिलाने में सहायक होगा |




यूपी में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी पी चौधरी बुधवार को फैजाबाद जिले में थे  | उन्होंने स्पष्ट किया है कि राम मंदिर  निर्माण के लिए लोकसभा कानून पास नहीं  कर सकती है । राममंदिर पर कानून पास करने का अधिकार विधान सभा को है इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा का उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत आना जरूरी है| केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी पी चौधरी ने साफ़ कर दिया कि हमारा जो चुनाव घोषणा पत्र है उसमे हमने मंदिर बनाने की बात कही है अगर उसपर जनता हमें बहुमत देती है तो मुझे लगता है उस पक्ष में काम किया जाना चाहिए  |अगर कानून बनाने की बात आती है तो विधानसभा में कानून बनाया जाना चाहिए लेकिन उसके लिए बहुमत चाहिए | अगर हमारा बहुमत नहीं होगा तो कानून बनाना संभव नहीं होगा | देखिये भारत सरकार के संबिधान में तीन तरह की लिस्ट होती है उसके तहत बिषय बंटा है कि भारत सरकार किस विषय पर कानून बना सकती है| स्टेट लिस्ट होती है कि कौन कौन से विषय पर राज्य सरकार कानून बना सकती है तो इस विषय पर कानून बनाने का काम राज्य सरकार का है  | राज्य विधान सभा का है न कि लोकसभा का है लोकसभा नहीं बना सकती क्योकि यह सब्जेक्ट मैटर लोकसभा का नहीं है |
वंही उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर  उन्होंने  कहा भाजपा इसको लेकर सम्बेदनशील है और महिला आरक्षण बिल को लाने के लिए राज्य सभा में बहुमत का इंतजार कर रही है| उन्होंने कहा कि महिलाओं को अगर हम हक़ पंचायत में देते है नगर पालिका में देते है तो लोकसभा और राज्य सभा में देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी ऐसा मानती है | जिस दिन हमारा राज्य सभा में बहुमत आएगा ..उस दिन हमारे प्रधानमंत्री चाहते है इसपर हमारा लोकसभा में बहुमत है राज्यसभा में नहीं है जिस दिन हमारा बहुमत होगा भारतीय जनता पार्टी महिला आरक्षण पर बिल लेकर आएगी ऐसा हम विश्वास दिलाते है |
उन्होंने देश में बड़ी संख्या में लंबित मुकदमों का सन्दर्भ लेते हुए कहा शीघ्र न्यायाधीशों के रिक्त पद भरे जायेगें और न्यायिक प्रक्रिया में तकनीक  का भी उपयोग किया जायेगा जो मुकदमों की संख्या घटाने और त्वरित न्याय दिलाने में सहायक होगा| जजों की नियुक्ति के मामले बहुत दिन तक पेंडिंग रहे इसके लिए जो हम रेगुलेशन लेकर आ रहे है वह है तकनीक  का माध्यम | इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में जो कोर कमेटी बनी हुई है उसके लिए तालमेल रखकर हमारा मंत्रालय अग्रसर है हम चाहते है कि अगले 5 सालो में जितने मुक़दमे है वह आधे रह जाए इसके लिए हमारा मंत्रालय काम कर रहा है | 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *