फ़ैजाबाद गुलाबबाड़ी में युवती संग पकड़ा गया पति ,हुई जमकर मारपीट
फैज़ाबाद में दिलचस्प नजारा उस समय देखने को मिला जब ऐतिहासिक गुलाबबाड़ी मैदान में पहुंची एक महिला तेजी से बैठे एक जोड़े की तरफ़ बढ़ी । इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उसने जोड़े के पास पहुंचते ही युवती के बालों को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी । लेकिन नजारा उस समय और दिलचस्प हो गया जब युवती भी आई महिला से भिड़ गए । इसके बाद दोनों के बीच हाथ , पैर जमकर चले । इस बीच युवती के साथ बैठे युवक ने इंट्री ली लेकिन वह महज दोनो को छुड़ाता भर रहा । इस बीच वह महिला से लगातार यह कहते हुए कि तुम्हे गलतफहमी हो गई है दोनो को अलग करने की कोशिश में लगा रहा लेकिन युवती और आई हुई महिला तो जैसे आज ही फैसला करने पर उतारू थी । लिहाजा बड़ी मुश्किल से दोनों अलग हुई । इस बीच इतिहासिक इमारत में घूमने आए लोग सबकुछ भूल कर इस दृश्य को देखने के लिए जुट गए । उसी में से कुछ ने वीडियो भी बना लिया । विवाद थमा तो पता चला कि आई हुई महिला उस युवक की पत्नी है जो गुलाबबाड़ी मैदान में साथी युवती के साथ बैठा था । हालांकि इसके बाद तीनों वंहा से रफूचक्कर हो गए ।
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=pM7Es3UZ6aM[/embedyt]