आफ़ताब के परिवार ने कहा अगर आरोप सच तो मिले देशद्रोही जैसी सजा ,रिश्ते नहीं देश बड़ा





aftab faizabad isi

सेना की गतिविधियों से जुडी सूचनाएं के आरोप में यूपी ATS के शिकंजे में फंसे आफ़ताब के परिजनों ने भी अब उसका साथ छोड़ दिया हैं | परिजनों का साफ़ कहना हैं कि अगर उसपर लगे आरोप सही हैं तो वह देशद्रोही हैं | उनके लिए देश पहले हैं रिश्ते बाद में | वही दूसरी तरफ फैजाबाद जिला पुलिस ने भी आफ़ताब के अतीत को  खंगालने के लिए एक टीम बना दी हैं |

  फैजाबाद शहर के बीचोबीच रहने वाला आफ़ताब दो भाई और दो बहने हैं | वह दिन में अपने पिता और भाई के साथ गाड़ी  के अल्टीनेटर  रिपेरिंग का काम करता हैं और दूसरे समय एक देरी फार्म में ठेके पर रसगुल्ले पैक करने का काम करता हैं | बीते अप्रैल माह समेत वह चार से पाच बार पाकिस्तान के लाहौर और कराची जा चुका हैं | लाहौर में उसके नाना रहते थे और कराची के औरंगीतान में उसकी नानी रहती हैं | उन्ही से मिलने की बात कह कर बीते कुछ माह से पाकिस्तान जाया करता था | उसके परिवार वालें कहते हैं वह ऐसा ना था लेकिन कब गलत संगत में पड़ गया वह समझ ही ना सके लेकिन पहले देश हैं उसके बाद कोई रिश्तें नाते | परिजन कहते हैं कि अगर उसपर लगे आरोप सही हैं तो वह देशद्रोही हैं लिहाजा जो देशद्रोही के साथ सलूक होता हैं वही उसके साथ किया जाएँ |

आपको बता दें कि यूपी ATS की टीम ने आफ़ताब को बुधवार को लगभग एक बजे ही पकड़ लिया था | लगभग दो घंटे घंटे की पूछताछ के बाद ATS टीम उसे लेकर फैजाबाद शहर के उसके ख्वासपुरा स्थित घर पर आफ़ताब को लेकर पहुंची और दूसरी मंजिल पर स्थित उस कमरे में सीधे दाखिल हुई जिसमे आफ़ताब रहता था | वहां छुपा कर रखी हुई कुछ  पाकिस्तानी रुपयें और कागजात बरामद किये | इसके बाद आफ़ताब और उसके परिजनों से लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की | इसी दौरान ATS टीम ने आफ़ताब के पासपोर्ट और पाकिस्तान आने जाने से सम्बंधित कुछ कागजात कुछ इस्लामिक जिहादी साहित्य , कुछ पत्र ,एक डायरी और आडें तिरछे बने हुए नक़्शे भी बरामद  किये | सूत्रों की माने तो आफ़ताब के पास जो डायरी मिली हैं उसमे मुंबई में पकड़ें गए हवाला कारोबारी और पाकिस्तानी एजेंट अल्ताफ का भी नंबर लिखा हैं | इसके अलावा भी इस डायरी में पाकिस्तान के  कुछ नंबरों समेत कुछ और लोगों के भी नंबर लिखे हैं | बताया जाता हैं कि ATS इन नंबरों की भी जाँच पड़ताल कर रही हैं |

वही दूसरी तरफ फैजाबाद जिला पुलिस ने भी आफ़ताब के अतीत को  खंगालने के लिए एक टीम बना दी हैं  नेतृत्व सीओ स्तर का एक अधिकारी कर रहा हैं जबकि निर्देशन और समीक्षा फैजाबाद के एस एस पी अनंत देव स्वंय कर रहे हैं | गौरतलब हैं कि अनंत देव लम्बे समय तक यूपी एसटीफ़ में रहे हैं इसलिए उन्होंने जो टीम बनायीं हैं उसमे ख़ुफ़िया और सर्विलांस सेल समेत अलग अलग ब्रांच से जुड़ें लोग हैं | यह टीम इस बात की भी जाँच करेगी कि लोकल स्तर पर आफ़ताब किसके संपर्क में था और क्या कुछ और लोग उससे जुड़ें हुए थे | 




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *