महिला से सरेआम छेड़खानी व मारपीट,आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर




flirting with women

 

गाजीपुर के कासिमाबाद में महिला के साथ सरेआम छेड़खानी व मारपीट की गयी पर पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है | कासिमाबाद में धनवंती पुत्री स्वर्गीय शिवनाथ  उम्र 28 वर्ष सोनबरसा की रहने वाली है वह वेद बिहारी के पोखरे जो कासिमाबाद से 4 किलोमीटर की दूरी पर है पर ब्यूटी पार्लर वह सिलाई सिलाई कढ़ाई की दुकान चलाती है जब वह बस से अपने दुकान को जाती थी तो आरोपित अक्सर उसके साथ छीटाकशी किया करते थे जिसको वह नजरअंदाज कर दिया करती थी लेकिन वह बेहद परेशान थी कल जब 4:30 बजे के करीब वह चौराहे पर उतरी  तो




आरोपी जावेद व यासीन जो चौराहे पर ठेले लगाकर फल बेचने का काम करते थे उसको देख कर बोली बोलना शुरू कर दिए जब लड़की ने कहा कि तुम लोगों की मां बहन नहीं है क्या तो इस पर यह दोनों लड़की के साथ सरेआम मारपीट कर करने लगे तथा उसे घायल कर के वहां से भाग गए मामला थाने तक पहुंचा लेकिन घटना के इतनी देर बाद भी  पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई थी जबकि आरोपी भी स्थानीय ही है |  आज सुबह पुलिस के द्वारा महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भिजवाया गया।  जब इस बारे में हमने पुलिस से बात की तो उनका कहना है की जाँच पूरी हो गयी है और मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा | पर सवाल तो यही उठता है कि 20 मिनट में कार्यवाही का भरोसा देने वाली पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ तक नहीं सकी है |
Report- Gopal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *