इलाहाबाद में डॉक्टर पर हमला
इलाहाबाद के प्रतिष्ठित सर्जन और जीवन ज्योति अस्पताल राम बाग़ के निदेशक अस्वनी कुमार बंसल को उनके चेंबर में किसी ने गोली मारी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई ।पुलिस मौके पर जाँच में जुटी है और जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा कर रही है हालांकि कारण स्पष्ट नहीं है ।इलाहबाद के मशहूर डॉक्टर और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉ ऐ के बंसल को उनके ही केबिन में किसी ने गोली मार दी दरअसल हमलावर मरीज़ बनकर आया और जब वो डॉ से मिलने गया तो उसी दौरान उसने पिस्टल सटा कर डॉ को दो गोली मारी सर पर मार दी और पिस्टल दिखाते हुए हुए फरार हो गया। मौके पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुची डॉ को तुरंत इलाज के लिए ICU में भर्ती कराया जहां उनकी घम्भीर हालत में मौत हो गई | हालाँकि डॉ को गोली किसने और क्यों मारी ये साफ़ नहीं हो सका है वैसे पुलिस अफसरों ने हमलावर की तलाश में STF क्राइम ब्रांच की अलग अलग टीमो को लगा दिया है